उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले हर त्यौहार की शुरुआत होती है. चाहे दीपावली हो, रक्षाबंधन हो, होली हो इसकी शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से की जाती है, लेकिन नए वर्ष पर भी श्रद्धालु अपने पूरे साल को अच्छे से बिताने के लिए भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं. पिछली बार 8 लाख के आसपास श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए थे. लेकिन इस बार 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. वहीं महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर तैयारी की है. Mahakal Bhasma Aarti booking full
हर श्रद्धालु को दर्शन कराने का प्रयास :नए वर्ष पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर पूरे साल 2024 में अच्छे से बीते, इसकी कामना के लिए श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहते हैं लेकिन 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्म आरती ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरीके से फुल हो चुकी है. अब आम श्रद्धालुओं के लिए महाकाल प्रबंधन समिति ने एक नई योजना तैयार की है, जिसमें श्रद्धालु चलते-चलते भगवान महाकाल के भस्म आरती के दौरान दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारी की जा रही है. Mahakal Bhasma Aarti booking full