मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि का चौथा दिन, छबीना रूप में बाबा ने दिए दर्शन - उज्जैन न्यूज

सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि का चौथा दिन है. महाकाल का आज छबीना रूप में श्रृंगार किया गया. जबकि नौवें दिन यानि की महाशिवरात्रि पर महाकाल दूल्हा बनेंगे और उनका विवाह होगा.

Ujjain Mahakaleshwar Temple
छबीना रूप में महाकाल

By

Published : Feb 13, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 8:06 PM IST

शिव नवरात्रि का चौथा दिन

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व का सोमवार को चौथा दिन रहा. बाबा महाकाल ने चौथे दिन छबीना रूप में भक्तों को दर्शन दिए. बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया. वहीं मंदिर में पुजारियों ने सबसे पहले नियम अनुसार कोटेश्वर महादेव का पूजन किया. उसके बाद बाबा का पंचाभिषेक कर चोला दुसाला ओढ़ा कर छबीना रूप में श्रंगारित किया. महिलाओं ने मंगलगीत गाए, नृत्य किया और बड़े हर्ष उल्लास के साथ पर्व को मनाया.

शुरू हुई महाकाल के मंगल विवाह की तैयारियां, शिव नवरात्र पर्व का पहला दिन, 9 दिन इन रूपों में बाबा देंगे दर्शन

महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार: मंदिर के दिनेश पुजारी ने कहा बाबा के छबीना रूप को मुखाग्र रूप भी कहते हैं. फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष तिथि अष्टमी का दिन रहा. अब पांचवे दिन बाबा का होलकर राजा रूप में श्रंगार देखने को मिलेगा. महाकाल मंदिर के दिनेश पुजारी ने जानकारी देते हुए कहा की सुबह भस्म आरती के दौरान रोज की तरह पंचाभिषेक हुआ. देश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की गई. कोटेश्वर महादेव के पूजन के बाद भगवान को नए वस्त्र धारण करवाए गए. जिसमें चोला दुसाला, स्वर्ण जड़ित आभूषण धारण कर छबीना रूप में बाबा का पूरा श्रंगार किया गया.जो की चौथे दिन का क्रम है. बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. वहीं पुजारी ने यह भी कहा की हर रोज भगवान अलग-अलग स्वरूप में दर्शन देंगे. शिव-नवरात्रि का समय भगवान शिव के पुजन अर्चन, ध्यान- चिंतन -मनन, की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है.

हर रोज इन रूपों में होते हैं महाकाल के दर्शन:

  1. पहला दिन: चंद्रमोलेश्वर रूप में श्रंगार किया गया.
  2. दूसरा दिन: शेषनाग रूप में शृंगार हुआ.
  3. तीसरा दिन: घटाटोप रूप में शृंगार हुआ.
  4. चौथा दिन: छबीना रूप में शृंगार हुआ.
  5. पांचवां दिन:होलकर रूप में शृंगार होगा.
  6. छठा दिन: मनमहेश रूप में शृंगार होगा.
  7. सातवां दिन: उमा महेश के रूप में शृंगार होगा.
  8. आठवां दिन: शिव तांडव रूप में शृंगार होगा.

नवें दिन:भगवान दूल्हा रूप में दर्शन देंगे और इसी दिन सप्तधान रूप में भगवान का शृंगार कर फल व फूलों से बना सेहरा सजाया जाएगा. सोने के आभूषण धारण कराए जाएंगे दोपहर में भस्मारती होगी.

Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि का तीसरा दिन, घटाटोप के रूप में महाकाल ने दिए दर्शन

9 दिन मंदिर प्रांगण में होगा हरिकीर्तन: श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पर्व के दौरान हरि कीर्तन आयोजित किया जा रहा है. जिसका समय शाम 4 से 6 बजे तक 2 घंटे का है. हृकीर्तन हर रोज 9 दिन तक पंडित श्री राम कानडकर के बेटे पंडित रमेश द्वारा शिवकथा हरिकीर्तं किया जाता रहा है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details