उज्जैन। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क के पास सड़क हादसा हो गया. रेस लगाने के दौरान 2 कार आपस में टकरा कर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों कार चालक युवकों को कुछ नहीं हुआ. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक कार पार्क की दीवार तोड़ते हुए घुस गई और दूसरी कार पास ही एक दुकान का शटर तोड़ते हुए दुकान में घुस गई. पुलिस ने नगर निगम व दुकान मालिक की शिकायत के बाद दोनों कार चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही दोनों के लाइसेंस निरस्त करने व दोनों पर भारी जुर्माना लगवाने की बात कही हैं.
चालकों पर FIR: आपस में रेस लगाते हुए युवक तेज रफ्तार कार कर शहीद पार्क से होते हुए सुबह 7 बजे करीब कहीं जा रहे थे व एक दूसरे को साइड नहीं दे रहे थे, इसी दौरान दोनों कारें आपस में टकरा गई जिससे लाल रंग की कार नगर निगम के शहीद पार्क की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई और एक काले रंग की कार एक जनरल स्टोर में घुस गई. जिससे निजी संपत्ति को नुकसान हुआ. उक्त घटना पर नगर निगम के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष पांडे की रिपोर्ट पर दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध थाना माधवनगर पर करवाई गई.