मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में 2 कार हादसे का शिकार, एक दुकान में घुसी, दूसरी ने तोड़ी पार्क की दीवार - उज्जैन रेस के दौरान कार हादसा

उज्जैन में रेस के दौरान 2 कार हादसे का शिकार हो गई. 2 युवक तेज रफ्तार कार से बीच मार्केट से गुजर रहे थे एक दूसरे को साइड नहीं देने के चलते दोनो कार आपस में अनियंत्रित होकर टकराई और बड़ा हादसा हो गया. गनीमत रही कार चालक दोनों युवक सुरक्षित है.

ujjain car accident
उज्जैन में 2 कार हादसे का शिकार

By

Published : Apr 23, 2023, 4:56 PM IST

उज्जैन में 2 कार हादसे का शिकार

उज्जैन। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क के पास सड़क हादसा हो गया. रेस लगाने के दौरान 2 कार आपस में टकरा कर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों कार चालक युवकों को कुछ नहीं हुआ. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक कार पार्क की दीवार तोड़ते हुए घुस गई और दूसरी कार पास ही एक दुकान का शटर तोड़ते हुए दुकान में घुस गई. पुलिस ने नगर निगम व दुकान मालिक की शिकायत के बाद दोनों कार चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही दोनों के लाइसेंस निरस्त करने व दोनों पर भारी जुर्माना लगवाने की बात कही हैं.

चालकों पर FIR: आपस में रेस लगाते हुए युवक तेज रफ्तार कार कर शहीद पार्क से होते हुए सुबह 7 बजे करीब कहीं जा रहे थे व एक दूसरे को साइड नहीं दे रहे थे, इसी दौरान दोनों कारें आपस में टकरा गई जिससे लाल रंग की कार नगर निगम के शहीद पार्क की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई और एक काले रंग की कार एक जनरल स्टोर में घुस गई. जिससे निजी संपत्ति को नुकसान हुआ. उक्त घटना पर नगर निगम के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष पांडे की रिपोर्ट पर दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध थाना माधवनगर पर करवाई गई.

Also Read

थाना प्रभारी मनीष लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपीयों के विरुद्ध सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के चलते मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. दोनो चालकों के लाइसेंस को भी निरस्त करवाया जाएगा. तेज गति से वाहन चलाने वाले युवकों ने यातायात नियमों का उल्लघंन किया है लोगों की जान को खतरे में डाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details