नाले में बहा युवक, मुश्किल से बची जान - क्षिप्रा नदी
उज्जैन जिले के पास चिंतामन जवासिया में नाले को पार कर रहा युवक बह गया, गनीमत रही की युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लगातार हो रही बारिश के चलते क्षिप्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया, जिस कारण घाट पर बने मंदिर डूब गए.
नाले में बहा युवक
उज्जैन । प्रदेश में हो रही बारिश के चलते आए दिन किसी ना किसी क्षेत्र में बाढ़ की खबर आ जाती है. उज्जैन देवास और इंदौर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में भी बाढ़ के हालात बन गए है. उज्जैन जिले के पास चिंतामन जवासिया में नाले पर बहते पानी को पार करने की कोशिश में युवक बह गया, लेकिन युवक ने बढ़ी मुश्किल से तैरकर अपनी जान बचा ली.
Last Updated : Aug 28, 2019, 11:29 AM IST