उज्जैन| आगामी सोमवार को नाग पंचमी पर्व और बाबा महाकाल की सवारी के दौरान व्यवस्था को लेकर बैठक ली गई. महाकालेश्वर मंदिर के प्रवचन हाल में मंदिर के अधिकारी और प्रभारी कलेक्टर एवं अतिरिक्त व्यवस्था प्रभारी ने बैठक ली है. बैठक के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
नाग पंचमी की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने ली बैठक, मंदिर परिसर का लिया जायजा - ujjain news
सोमवार को नाग पंचमी पर्व और बाबा महाकाल की सवारी के दौरान व्यवस्था को लेकर बैठक ली गई. बैठक के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
नाग पंचमी और तीसरे सावन सोमवार की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने ली बैठक
पांच साल में एक बार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार को नाग पंचमी और सावन की तीसरी सवारी होने से श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने एक बैठक ली है.
जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल और बैरिकेडिंग की गई है. सामान्य श्रद्धालुओं के तीन होल्डअप सरस्वती शिशु मंदिर, माधव सेवा न्यास पार्किंग, शहनाई गेट, बनाए गए हैं.