उज्जैन।महिदपुर में कोविड-19 संक्रमण की पहचान, रोकथान और प्रबंधन के लिए शहर के वार्ड क्रमांक-1 में सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित समस्त मरीजों की जांच और पहचान करने के लिए सर्वे किया गया, जिसमें शिक्षक राकेश गेहलोत, पटवारी राधेश्याम मालवीय, एएनएम संगीता धानक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वर्षा कुमरावत द्वारा सर्वेक्षण किया गया.
कंटेनमेंट एरिया में घर-घर जाकर कर रहे हैं कोरोना वायरस का सर्वे - survey of corona in mahidpur
उज्जैन के महिदपुर नगर में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए वार्ड क्रमांक 1 में सर्वे किया गया.
कोरोना वायरस के रोकथाम के शासन प्रशासन हर संभव प्रयास करने में लगा हुआ हैं. जहां एक ओर केंद्र सरकार ने 24 मार्च से देश भर में लॉकडाउन घोषित कर दिया हैं. जो कि अब तक लागू है. वहीं प्रशासन भी अपनी ओर से अपने स्तर पर इससे रोकने के लिए काम कर रही हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश भर में 67 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी हैं. वहीं मध्य प्रदेश में इसका आंकड़ा 3 हजार 614 पहुंच चुका हैं. जिसमें कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बना हुआ है. उज्जैन में अब तक 237 मामले दर्ज हो चुके हैं.