उज्जैन। उज्जैन-बड़नगर के मोहनपुरा बाईपास पर ट्रॉले और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना देर रात ढाई बजे से तीन बजे की बीच की बताई जा रही है.
उज्जैन: मोहनपुरा बाईपास पर ट्रॉले और ट्रक की भिड़ंत, दोनों ड्राइवरों की मौत - accident in Ujjain
मोहनपुरा बाईपास पर ट्रॉले और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में ट्रॉले के परखच्चे उड़ गये. हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रॉले और ट्रक की भिड़ंत
बताया जा रहा है कि ट्रॉले और ट्रक की ट्क्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉले के परखच्चे उड़ गये. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रॉले में बियर की पेटियां भरी हुई थीं, तो ट्रक में खाद्य तेल भरा हुआ था.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ड्राइवरों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल दोनों ड्राइवरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.