उज्जैन। महाकाल थाना अंतर्गत एक 5 साल की मासूम बच्ची की सनसनीखेज हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन कर दिया था. जिसमें तत्परता दिखाते संदिग्धो से पूछताछ शुरु कर दी गई है. पूछताछ करने वालों में एक संदिग्ध मासूम का रिश्तेदार भी है.
उज्जैनः 5 साल की मासूम की हत्या के मामले में एसआईटी का गठित, पुलिस ने शुरु की जांच
मासूम बच्ची की सनसनीखेज हत्या के मामले में जांच के लिए उज्जैन पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. साथ ही मामले में संदिग्धो से पूछताछ भी शुरु कर दी गई है.
पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया. जहां कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी का कहना है कि बच्ची ईट भट्टे से गायब हुई थी. जिसका शव दूसरे दिन भूखी माता के समीप क्षिप्रा नदी से मिला था. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस को बच्ची के शव से कुछ दूर एक ईंट और शराब की बोतलें मिली थी. पुलिस ने रात्रि में ही ईट भट्टे से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि इसमें से एक मृत बच्ची का रिश्तेदार है इधर पुलिस के हाथ पक्के सबूत लगे हैं, लेकिन पूरा मामला मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.