उज्जैन। JEE एडवांस का आज रिजल्ट घोषित हो गया है. इस परीक्षा में उज्जैन की श्रेया मोघे ने फीमेल कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है. श्रेया ने स्थान हासिल कर न सिर्फ उज्जैन का बल्कि प्रदेश का भी नाम गौरवान्वित किया है. इस मौके पर श्रेया ने अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को बधाई दी, और केक काटकर मुंह मीठा कराया.
विद्यापति नगर में रहने वाली श्रेया मोघे ने ऑल ओवर इंडिया में 402 रैंक हासिल कर कानपुर जोन के मध्य प्रदेश में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पाया है. आज JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित होने के बाद उज्जैन में श्रेया मोघे के परिजन और उनके गुरुजन इकट्ठा हुए और श्रेया की इस उपलब्धि पर खुशियां मनाते हुए नजर आए.