उज्जैन। शहर का बेगम बाग दिल्ली का शाहीन बाग बना हुआ है. एक हफ्ते से CAA के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. वहीं इसका विरोध करते हुए महाकाल मंदिर भक्त मंडल संघर्ष समिति समेत बीजेपी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा.
उज्जैन का बेगम बाग बना दिल्ली का शाहीन बाग, BJP कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन - Begum Bagh Colony of Ujjain
उज्जैन का बेगम बाग दिल्ली का शाहीन बाग बना हुआ है. एक हफ्ते से CAA के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. वहीं इसका विरोध करते हुए महाकाल मंदिर भक्त मंडल संघर्ष समिति समेत बीजेपी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा.
दरअसल दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध को लेकर करीब एक हफ्ते पहले उज्जैन के बेगम बाग में भी मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में धरने पर बैठे हैं. जिसका विरोध करते हुए महाकाल मंदिर भक्त मंडल संघर्ष समिति समेत बीजेपी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने महाकाल मंदिर के सामने मुस्लिम समाज के सीएए को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शन किया और महाकाल मंदिर की ओर आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी के बारे में बताया और जल्द ही मुस्लिम समाज का धरना खत्म कराने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.