उज्जैन। अवैध रेत उत्खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अधिकारियों पर हमला करने से भी नहीं डर रहे है. देर रात शिप्रा नदी पर अवैध उत्खनन की सूचना पर एडीएम माइनिंग इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे औकर कार्रवाई की. इस दौरान ड्राइवर ने माइनिंग इंस्पेक्टर पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि माइनिंग इंस्पेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने मौके से डंपर जब्त की है, लेकिन आरोपी फरार हो गया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को सूचना मिली थी कि शिप्रा नदी में रंजीत हनुमान के पीछे वाली जगह पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है. जिस पर एडीएम ने माइनिंग इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव और उनकी टीम के साथ साथ पुलिस बल को भी अपने साथ लिया और शिप्रा नदी पर पहुंचे. यहां अवैध उत्खनन करने वाले लोगों ने जैसे ही टीम को देखा सभी भागने लगे. कुछ अपनी अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए. कुछ डंपर और जेसीबी लेकर भागने में सफल रहे. इस दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर जयदीप ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ड्राइवर ने इस्पेक्टर पर गाड़ी चलाने का प्रयास किया.