मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश में 70 साल की बीमारी का इलाज हो रहा है- साध्वी ऋतंभरा - साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा बुधवार को उज्जैन पहुंची. साध्वी ऋतंभरा ने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए. 20 मिनट तक मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. इसके बाद साध्वी ऋतंभरा हरसिद्धि माता मंदिर पहुंची. इसके बाद साध्वी ऋतंभरा ने उज्जैन के चार धाम मंदिर पहुंचकर महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद से मुलाकात की. इस दौरान साध्वी ऋतंभरा ने कांग्रेस पर हमला बोला.

Sadhvi Ritambhara reached Ujjain
उज्जैन पहुंची साध्वी ऋतंभरा

By

Published : Jun 30, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 7:11 PM IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए 28 जून से खोल दिए गए थे. अब इसके चलते वीआईपी श्रद्धालु भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे है. बुधवार को साध्वी ऋतंभरा बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंची. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद साध्वी ऋतंभरा माता हरसिद्धि के दर्शन किए. इस दौरान साध्वी ऋतंभरा ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि 'पूरे देश की जनता जानती है कि कौन सत्यानाशी है.'

साध्वी ऋतंभरा
  • साध्वी ऋतंभरा ने दिग्विजय सिंह को कहा सत्यानाशी

साध्वी ऋतंभरा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सत्यानाशी कह दिया. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि प्रधानमंत्री को सत्यानाशी कहने वालों के बारे में पूरा देश जानता है कि कौन सत्यानाशी है. जनसंख्या कानून बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डायनासोर भी एक दूसरे को खा गए थे अगर कानून नहीं बनाया गया तो इंसान भी ऐसा ना करने लगे. भारत में कितने भी संसाधन हो यदि जनसंख्या ज्यादा होगी तो वो संसाधन कम ही पड़ेंगे. इसलिए भारत में जनसंख्या कानून बहुत जरूरी है.

महाकाल के दरबार में नेतागीरी v/s सुरक्षागीरी! 'इसे समझाओ, मुझे ये जानता नहीं'

  • 70 साल की बीमारी का इलाज हो रहा है

साध्वी ऋतंभरा ने प्रधानमंत्री और कश्मीर नेताओं के साथ बैठक को लेकर कहा कि नेतृत्व के इरादे साफ हो, तो बार-बार शक करना सही नहीं है. अभी 7 साल हुए हैं 70 साल की बीमारी का इलाज है, तो धीरे-धीरे सब संभव हो जाएगा. बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कामना की है अफवाह फैलाने वालों का हृदय शुद्ध हो. देश दुनिया के सब लोग स्वस्थ रहें, देश की आर्थिक गतिविधि में देश को लाभ हो.

Last Updated : Jun 30, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details