मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर: कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित, शांति स्वरूपानंद महाराज बोले- इंतजार नहीं करेगा संत समाज - एमपी न्यूज

राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है, इसी को लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज ने कहा है सहमति ठीक है लेकिन मंदिर निर्माण में ज्यादा समय लगा तो संत समाज अब और इंतजार नहीं करेगा और आंदोलन करना पड़ा तो वो भी करेगा.

महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज

By

Published : Mar 6, 2019, 6:55 PM IST

उज्जैन। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आपसी सहमति की बात कहते हुए फैसला सुरक्षित रखा है. इस पर उज्जैन के निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि सहमति ठीक है, लेकिन मंदिर निर्माण में ज्यादा समय लगा तो संत समाज चुप नहीं बैठेगा.


राम मंदिर विवाद पर स्वरूपानंद महाराज का साफ और सख्त लहजे में कहना है कि सहमति की बात ठीक है, लेकिन इसमें ज्यादा समय लगा तो संत समाज अब इंतजार नहीं कर पायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर आंदोलन भी करना पड़ा तो मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन का आह्वान भी किया जाएगा.

महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज, निरंजन आखाड़ा

गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इससे संबंधित याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए मध्यस्थता और आपसी सहमति की बात कही है. लेकिन, इस बात पर संत समाज का कड़ा रुख देखने को मिला. निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थता और आपसी सहमति वाली बात ठीक है, लेकिन इसका ज्यादा दिन इंतजार नहीं किया जा सकता है. अगर इसमें ज्यादा समय लगता है तो संत समाज आंदोलन करके राम मंदिर बनाने का प्रयास करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details