मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला को खाट की मदद से पुलिसकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल

एक महिला को प्रसव होने पर आपातकालीन स्थिति में पुलिस कर्मी ने महिला को खाट पर बैठाकर रास्ता पार करवाया व प्रसव के लिये उज्जैन भेजा.

People take women to cot
महिला को खाट रक ले जाते लोग

By

Published : Aug 30, 2020, 7:00 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में उज्जैन जिले के तराना तहसील में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश ने क्षेत्र के के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. ऐसे ही हालात तराना के कायथा में है जहां नदी का पानी घुस जाने से पूरा गांव ही जलमग्न हो गया है. ऐसे में गांव की एक महिला को प्रसव होने पर आपातकालीन स्थिति में पुलिस कर्मी ने महिला को खाट पर बिठा रास्ता पार करवाया व प्रसव के लिये उज्जैन भेजा.

एंबुलेंस में बैठती महिला

उज्जैन जाने वाले मार्ग पर पढ़ने वाली काली सिंध नदी का पानी पुल से 2 फीट नीचे से होकर गुजर रहा है, तो नदी से लगी बाकडिया खाल का पानी मार्ग से 15 फीट ऊपर तक आने से उज्जैन मार्ग बाधित हुआ है. तराना में तालाब का पानी ओवर फ्लो होने से देर रात 2 बजे नयापुरा, उतारा चौराहा की निचली बस्तियों में बारिश का पानी घुस गया. जिससे घरों में पानी घुसने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा है. भारी बारिश के बाद गांव का मुख्य मार्ग से सपंर्क टूट गया है.

बारिश के बाद प्रशासन मुस्तैद

तराना सहित पूरे उज्जैन में बाढ़ जैसी स्थिति को नियंत्रण के लिए रात से तैराक दल व स्थानीय प्रशासनिक अमले ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है. वहीं तहसीलदार डीके वर्मा ने रात में स्थिति का जायया लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details