उज्जैन।उज्जैन जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पीछे शराब के नशे में कुछ बदमाशों ने एक वृद्ध की बीच बचाव करने के दौरान हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है, हालांकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने रंजिश के चलते मृतक के पुत्र के साथ मारपीट की थी, जहां पिता की मौत बेटे को बचाने के दौरान हुई है.
वृद्ध की पीट पीटकर की हत्या
आपको बता दें कि, उज्जैन इस्कॉन मंदिर के पीछे झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले मजदूर को कुछ युवकों ने साथ में शराब पीने के लिए बुलाया. झोपड़ी के पीछे कुछ दूर स्थित सुलभ शौचालय के पास बैठकर सभी ने शराब पी और उसी दौरान कहासुनी हो गई. युवकों ने मजदूर पर पत्थरों से हमला किया. युवक के पिता उसे बचाने आए, तो आरोपियों ने पत्थर डंडे और पाइप से पिता-पुत्र को पीटा. इस दौरान मारपीट में मजदूर के पिता की मृत्यु हो गई, जबकि पुत्र घायल हो गया.
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों निर्मल, पिंटू ,सानू को हिरासत में लिया है. जिन्होंने बताया कि, शराब के नशे में मृतक के बेटे से उसकी महिला मित्र को देखने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.