उज्जैन। मतगणना के दिन 23 मई को ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब बेचने के लिए ले जा रहे एक युवक को अबकारी पुलिस ने धरदबोचा है. जिसके पास से करीब 2 लाख की अवैध देसी शराब जब्त की गई है. आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली में शराब का परिवहन कर रहा था पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
ड्राई डे पर शराब बेचने की तैयारी कर रहा था शख्स, चढ़ गया पुलिस के हत्थे, 2 लाख की शराब जब्त - 2 lakhs
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है ऐसे में कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने 23 मई को ड्राई डे घोषित किया है. ऐसे में शराब की दुकानें बंद रहेगी इसी के चलते अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्कर सक्रिय हो गए हैं. अबकारी पुलिस ने 2 लाख की शराब जब्त की है.
पकड़ी गई देसी शराब की कुल कीमत 2 लाख बताई जा रही है. अबकारी पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी थी कि बीती देर रात एक ट्रैक्टर चालक बड़ी तेज गति से वाहन चलाते हुए उस में देसी शराब बेचने के लिए ले जा रहा है. जिस पर कार्रवाई कर टैक्टर चालक को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी भैरव गढ़ में काल भैरव मंदिर से शराब बेचने के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कार्रवाई में जुट गई है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है ऐसे में कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने 23 मई को ड्राई डे घोषित किया है. ऐसे में शराब की दुकानें बंद रहेगी इसी के चलते अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्कर सक्रिय हो गए हैं. इसी के चलते 23 मई को अवैध रूप से बेचने के लिए लाई जा रही शराब आबकारी पुलिस ने पकड़ी है.