उज्जैन।बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से लेकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा तक कथावाचक इन दिनों देश भर में छाए हुए हैं. इनके द्वारा दिए गए बयान पर आए दिन बहस छिड़ी रहती है. इसी बीचसाधु संत द्वारा कहे गए सनातन धर्म के हिसाब से देश के चलने को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. इस बात को लेकर प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कहा कि संविधान और सनातन दोनों के साथ मिलकर ही इस राष्ट्र का आनंद ले सकते है और आनंद के साथ इस सनातन धर्म को चला सकते है. वहीं पंडित ने बागेश्वर धाम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
कालधिपति बैठा है दुनिया का भाग्य लिखने को: कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा मैं कोई पर्चे नहीं लिखता, कोई भविष्यवाणी नहीं करता. मीडिया ने जब पूछा इसका क्या अर्थ निकाला जाए, क्या बागेश्वर सरकार पर तंज है? का जवाब देते हुए मिश्रा ने कहा हमें उससे मतलब नहीं, हम इतना जानते हैं शंकर भगवान का भजन करें, स्वयं कालधिपति बैठा है दुनिया का भाग्य लिखने वाला, वही है जो राम जी, कृष्ण जी की माता का हाथ देख कर बता देते हैं. हमें हमारे भगवान पर भरोसा करना है किसी साधारण मनुष्य पर भरोसा न करकर हम भगवान पर भरोसा करेंगे तो हमारा जीवन सार्थक होगा.