मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल परिसर में मौजूद दूसरे मंदिरों के खोले गए पट, दिखी पहले जैसी रौनक

उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर में मौजूद दूसरे मंदिरों को भी आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. लेकिन पुजारियों और श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Mahakal Temple
महाकाल मंदिर

By

Published : Sep 29, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:55 PM IST

उज्जैन।आज से महाकाल मंदिर परिसर स्थित अन्य मंदिरों को भी खोल दिया गया है. मंदिर परिसर में पहले जैसी रौनक नजर आई. हालांकि कोरोना गाइड लाइन का मंदिर के सभी पुजारियों को पालन करना अनिवार्य होगा.

दूसरे मंदिरों के खुले पट

मंदिर के बाहर सैनिटाइजर के बॉक्स लगाए है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा सके. कोरोना वायरस के चलते महाकाल मंदिर के साथ परिसर के सभी मंदिरों पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था. जिसे मंगलवार से हटा दिया गया है. श्रद्धालु अब बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद परिसर में बने सिद्धिविनायक, राधा कृष्ण मंदिर, स्वप्नेश्वर महादेव, जूना महाकाल हनुमान जी के मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं.

महाकाल मंदिर प्रांगण में एक बार फिर श्रद्धालुओं की रौनक देखने को मिली. लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत पुजारी श्रद्धालुओं को तिलक लगाने और रक्षासूत्र बांधने पर प्रतिबंध रहेगा. कलेक्टर के आदेश अनुसार मंदिर में जाने वाले भक्तों और पुजारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. जिसमें भक्तों के बीच 2 गज की दूरी और गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक रहेगी. सभी भक्तों और पुजारियों के मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details