उज्जैन। शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट स्टॉप डेम के पास बने नए घाट के नजदीक 26 फरवरी से लगातार धमाके होने की सूचना मिल रही थी, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भूगर्भीय जानकारों और जांच के लिए GSI की टीम को इसकी जानकारी दी, जिसने अपनी अनुमान में मिथेन और इथेन गैस की संभावनाएं जताई है.
जिसके तत्काल बाद जिलाधीश ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) उत्तराखंड की टीम को देहरादून से जांच हेतु आमंत्रित किया. टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पानी और व मिट्टी के 8 सैंपल लिए गए, जिसे देहरादून में जांच हेतु लेब में भेजा जाएगा. विस्फोट होने की स्थिति की जांच अधिकारियों के मुताबिक 12 से 15 दिनों में स्पष्ट हो पाएगी.