मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ननकाना साहेब हमले के विरोध में मुस्लिम समाज, दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग

By

Published : Jan 9, 2020, 7:21 PM IST

पाकिस्तान के ननकाना साहेब गुरुद्वारे में हुए हमले के विरोध में सिख समाज के साथ- साथ अब मुस्लिम समाज भी उतर आया है. उज्जैन में दारुल ख्याजा और शहर काजी ने इस हमले की निंदा की है.

Nankana Saheb opposes attack
ननकाना साहेब हमले का विरोध

उज्जैन। पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में सिख समाज के साथ- साथ अब मुस्लिम समाज के लोगों ने भी आवाज उठाई है. उज्जैन में दारुल ख्याजा और शहर काजी खलुकुरेहमान ने हमले की निंदा करते हुए घटना में शामिल लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया.

ननकाना साहेब हमले के विरोध में ऊतरा उज्जैन का मुस्लिम समाज

उज्जैन तराना के विधायक समेत मुस्लिम और सिख समाज के लोगों ने कलेक्टर शशांक मिश्र को ज्ञापन सौंपा. उज्जैन शहर काजी और मजलिस इत्तेहादे उन्नत यूनिट उज्जैन ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की.

उज्जैन शहर काजी खलुकुरेहमान का बयान

'मुस्लिम समुदाय ने सिख समाज को भरोसा दिलाया है, कि अच्छे और बुरे वक्त में मुस्लिम समाज आपके साथ में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेगा. जो दोनों समाजों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं, वो कभी कामयाब नहीं होंगे. भारत में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रह रहे हैं और यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details