मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: स्मार्ट सिटी पार्किंग के लिए नगर निगम ने तोड़ा अतिक्रमण, लोगों ने जताया विरोध - उज्जैन स्मार्ट सिटी

उज्जैन स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्मार्ट पार्किंग का निर्माण करने को लेकर नगर निगम की टीम ने मंदिर के पास से 6 मकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया. नगर निगम की कार्रवाई के दौरान लोग इसका विरोध करते नजर आए.

municipal-corporation-breaks-encroachment
नगर निगम ने तोड़ा अतिक्रमण

By

Published : Oct 8, 2020, 2:46 PM IST

उज्जैन। उज्जैन स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाना है. पार्किंग निर्माण को लेकर नगर निगम की टीम ने गुरूवार को मंदिर के पास 6 मकानों के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान कई लोगों द्वारा नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया गया.

नगर निगम ने तोड़ा अतिक्रमण

स्मार्ट सिटी के तहत महाकालेश्वर मंदिर में कई बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिसके अंतर्गत नई धर्मशाला, भोजनशाला, महाकाल मंदिर तक एक नई टनल और ब्रिज सहित स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाएगा. श्रद्धालुओं के वाहनों को रखने के लिए एक स्मार्ट पार्किंग का निर्माण किया जाना है. जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही रहवासियों को प्रशासन ने अवैध निर्माण को तोड़ने का नोटिस थमाया था. लेकिन रहवासियों द्वारा समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके चलते नगर निगम की टीम ने 6 मकानों के अतिक्रमण को चिन्हित कर जेसीबी और अन्य संसाधनों से तोड़ कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details