उज्जैन। महाकाल नगरी अवंतिका उज्जैन में बीते दिनों आई आंधी के कारण महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की 6 प्रतिमाएं गिरकर खंडित हो गई थी. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल है. मामले में कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. इसी बीच एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर संत समाज काफी नाराज नजर आ रहा है. लिहाजा बीजेपी और संत समाज ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस के वीडियो में उज्जैन महाकाल लोक का जिक्र: दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि भगवान नारद मुनि कह रहे हैं 'नारायण-नारायण महाकाल लोक की ये दुर्दशा भोलेनाथ आपकी नगरी उज्जैन में क्या हो रहा है, जिस पर महादेव आक्रमक रूप में कहते हैं, मैं ये जानता हूं वहां क्या हो रहा है, जनता के रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं. अब कमलनाथ को लाना होगा. बस इसी वीडियो को लेकर संत समाज व भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई है. पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक पारस जैन ने कहा कि मुझे लगता है वीडियो देख कर कांग्रेस की मति मर गई है. इस प्रकार की बातें करने से ना जनता गुमराह होगी ना ही कांग्रेस पर कोई भरोसा करने वाला है. भगवान का नाम लेकर इस तरह प्रचार नहीं करना चाहिए. जनता के बीच जाकर बात रखनी चाहिए. भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि कांग्रेस में भ्रम ना फैलाने कि चेतना जागृत करें.