मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक आरिफ मसूद ने प्रशासन को खुलेआम दी चेतावनी, वीडियो वायरल

उज्जैन के बेगमबाग क्षेत्र में CAA के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन में विधायक आरिफ मसूद ने प्रशासन को खुलेआम चेतावनी दी है. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

MLA Arif Masood openly warns administration
विधायक आरिफ मसूद ने प्रशासन को खुलेआम दी चेतावनी

By

Published : Feb 8, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 8:35 PM IST

उज्जैन।महाकाल मंदिर के पास बेगमबाग क्षेत्र में CAA के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन में, भोपाल के विधायक आरिफ मसूद ने प्रशासन को खुलेआम चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की सरकार नहीं कमलनाथ की सरकार है और इंदौर की घटना ध्यान रख लें प्रशासन. जिसके बाद आरिफ मसूद का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विधायक आरिफ मसूद ने प्रशासन को खुलेआम दी चेतावनी

उज्जैन के बेगम बाग में CAA के विरोध में पिछले 10 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. बीती रात भोपाल के विधायक आरिफ मसूद ने भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और मुस्लिम समाज को संबोधित करते हुए सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट को लेकर विवादित बयान मंच से दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन नाजायज करने की हिम्मत ना कर लेना नहीं तो देख लेना, आप समझ लेना, इंदौर का वाकिया आपको पता है.

इससे पहले CAA के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ने प्रशासन को चुनौती दी थी और उस पर जिला प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई कर दी थी. अब देखना होगा कि विधायक मसूद के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details