मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain to Indore Metro खुशखबरी,उज्जैन से इंदौर के बीच चलेगी मेट्रो, कुंभ से पहले श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

उज्जैन और इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी, अब उज्जैन और इंदौर के बीच मेट्रो चलेगी. सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए बताया कि कुंभ से पहले दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलेगी.Ujjain News,Ujjain to Indore Metro,Metro in Ujjain before Kumbh

Metro
मेट्रो

By

Published : Sep 4, 2022, 1:26 PM IST

उज्जैन। इंदौर वासियों के लिए धर्मनगरी उज्जैन जाना अब और भी आसान होगा, क्योंकि उज्जैन से इंदौर तक अब मेट्रो चलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. जल्द ही इसका काम शुरू होगा. आने वाले कुंभ से पहले साल 2028 तक इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी. उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को मेट्रो सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.

कुंभ से पहले दौड़ेगी मेट्रो

मेट्रो चलने से उज्जैन और इंदौर के बीच की कनेक्टिविटी के साथ-साथ आवागमन भी सरल हो जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कम समय में आना जाना कर पाएंगे. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान हमारी सबसे बड़ी लंबित मांग को पूरा किया है. जिसमें इंदौर के अरविंदो अस्पताल से लेकर उज्जैन तक मेट्रो चल सकेगी. इसके लिए पहले सर्वे होगा और उसके बाद 2028 में लगने वाला कुंभ मेले से पहले-पहले उज्जैन इंदौर के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी.

सीएम ने की घोषणा

भोपाल 'मेट्रो' की रफ्तार बढ़ाने के लिए कई रूट ब्लॉक-डायवर्ट



उज्जैन सांसद ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद


उज्जैन सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उज्जैन और इंदौर के बीच आवागमन सरल और सुचारू हो जाएगा. उज्जैन इंदौर मेट्रो परियोजना से उज्जैन के विकास को नया आयाम मिलेगा.(Ujjain News,Ujjain to Indore Metro,Metro in Ujjain before Kumbh )

ABOUT THE AUTHOR

...view details