उज्जैन। इंदौर वासियों के लिए धर्मनगरी उज्जैन जाना अब और भी आसान होगा, क्योंकि उज्जैन से इंदौर तक अब मेट्रो चलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. जल्द ही इसका काम शुरू होगा. आने वाले कुंभ से पहले साल 2028 तक इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी. उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को मेट्रो सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.
कुंभ से पहले दौड़ेगी मेट्रो
मेट्रो चलने से उज्जैन और इंदौर के बीच की कनेक्टिविटी के साथ-साथ आवागमन भी सरल हो जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कम समय में आना जाना कर पाएंगे. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान हमारी सबसे बड़ी लंबित मांग को पूरा किया है. जिसमें इंदौर के अरविंदो अस्पताल से लेकर उज्जैन तक मेट्रो चल सकेगी. इसके लिए पहले सर्वे होगा और उसके बाद 2028 में लगने वाला कुंभ मेले से पहले-पहले उज्जैन इंदौर के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी.