मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mahakaleshwar Temple: श्रद्धालुओं को मिलेंगी शिर्डी और तिरुपति बालाजी जैसी सुविधाएं - लागत 200 करोड़ रुपए

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर आने वाले भक्तों को शिर्डी और तिरुपति मंदिर जैसी सुविधाएं दिलाने की तैयारी की जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर समिति श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास का निर्माण कार्य कराने जा रही है, जिसकी लागत 200 करोड़ रुपए है.

Mahakaleshwar Temple
Mahakaleshwar Temple शिर्डी और तिरुपति बालाजी जैसी सुविधाएं

By

Published : Apr 4, 2023, 4:49 PM IST

Mahakaleshwar Temple शिर्डी और तिरुपति बालाजी जैसी सुविधाएं

उज्जैन।अभी महाकालेश्वर मंदिर आने वाले भक्तों को निजी होटलों में रुकना पड़ता है. लेकिन अब जल्द ही मंदिर समिति भक्तों के लिए विशाल भक्त निवास बनवाएगा. इसमें एसी रूम, केफेटेरिया, भोजन प्रसादी जैसी कई सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिलने लगेंगी. हालांकि अभी इसके लिए श्रद्धालुओं को चार साल इंतजार करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रोजेक्ट को देखकर सहमति दी है.

सीएम को दी प्रोजेक्ट की जानकारी :उज्जैन में 22 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली थी. इसी दौरान उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी द्वारा महाकाल भक्त निवास का प्रोजेक्ट सीएम शिवराज को वीडियो डेमो के माध्यम से दिखाया था. इस प्रोजेक्ट के अनुसार हरी फटक ओवरब्रिज के पास जल्द खाली पड़ी जमीन को एक्वायर करके उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

32 एकड़ में होगा भक्त निवास :महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि करीब 200 करोड़ रुपए में बनने वाले भक्त निवास के लिए 32 एकड़ जमीन को लिया जा रहा है, जोकि प्रोसेस में है. शहर के इम्पीरियल होटल के पास और सामने इंदौर-उज्जैन रोड के दोनों और पड़ी जमीन पर जी प्लस 4 महाकाल भक्त निवास बनाया जाएगा. जिसमें बड़ा 15 ब्लॉक रहेंगे, 100 फ़ीट के गार्डन सहित एडमिन ऑफिस, 2200 कमरों का भक्त निवास,100 बस की पार्किंग, ई बस चार्जिंग,एडमिन ऑफिस, वेटिंग एरिया,अन्न क्षेत्र होगा. पूरे क्षेत्र को ग्रीन एरिया में बदला जाएगा. इंदौर-उज्जैन रोड को अपनी मौजूदा हाइट से उठाकर एलिवेटेट कर अंडरपास बनाया जाएगा. जिससे रोड के दोनों और बनने वाले भक्त निवास में भक्त आना-जाना कर सकेंगे. भक्त निवास में करीब 200 चार पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details