उज्जैन।अभी महाकालेश्वर मंदिर आने वाले भक्तों को निजी होटलों में रुकना पड़ता है. लेकिन अब जल्द ही मंदिर समिति भक्तों के लिए विशाल भक्त निवास बनवाएगा. इसमें एसी रूम, केफेटेरिया, भोजन प्रसादी जैसी कई सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिलने लगेंगी. हालांकि अभी इसके लिए श्रद्धालुओं को चार साल इंतजार करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रोजेक्ट को देखकर सहमति दी है.
सीएम को दी प्रोजेक्ट की जानकारी :उज्जैन में 22 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली थी. इसी दौरान उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी द्वारा महाकाल भक्त निवास का प्रोजेक्ट सीएम शिवराज को वीडियो डेमो के माध्यम से दिखाया था. इस प्रोजेक्ट के अनुसार हरी फटक ओवरब्रिज के पास जल्द खाली पड़ी जमीन को एक्वायर करके उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.