मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन: मध्यप्रदेश अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव

By

Published : Aug 24, 2020, 5:23 PM IST

उज्जैन मध्यप्रदेश अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में तमाम मांगों को लेकर आज उज्जैन कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया.

मध्यप्रदेश अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कलेक्टर ऑफिस का घेराव
मध्यप्रदेश अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कलेक्टर ऑफिस का घेराव

उज्जैन। मध्य प्रदेश अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज उज्जैन कलेक्टर ऑफिस के बाहर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर मोर्चे के अधिकारी और पदाधिकारी कोठी पैलेस स्थित कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. यहां उन्होंने कलम बंद हड़ताल कर जमकर प्रदर्शन किया है.

मध्यप्रदेश अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कलेक्टर ऑफिस का घेराव

उज्जैन मध्य प्रदेश अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की 1 दिन की कलम बंद हड़ताल को लेकर आज उज्जैन के सरकारी कर्मचारियों ने उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला पुरुष कर्मचारी मौजूद थे जो कि अलग-अलग विभागों से संबंधित थे. दरअसल कर्मचारियों की मांग थी कि कोरोना के नाम पर सरकारी कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.

वर्तमान सरकार ने 5 फीसदी डीए आदेश को रोक दिया है. साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों का जनवरी 2020 से 3 फीसदी डीए आदेश को रोका गया है. और अध्यापक संवर्ग के छठे वेतनमान का भुगतान रोका गया है साथ ही वार्षिक वेतन वृद्धि को रोका गया है.

इन सभी मांगों को लेकर आज कर्मचारियों ने 1 दिन की कलम बंद हड़ताल की और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो वे प्रदेशव्यापाी लंबी हड़ताल पर चले जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details