मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय किसान संघ ने कालाबाजारी को लेकर किया हंगामा, खाद्य विभाग ने सील किया फर्म - कालाबाजारी के लिए हंगामा

उज्जैन में भारतीय किसान संघ की जागरुकता के चलते कृषि विभाग के अधिकारियों ने बजाज सेल्स कॉरपोरेशन पर छापा मारा. फर्म किसानों को कम माल बताकर ज्यादा रेट में बेचने की कालाबाजारी कर रही थी.

ruckus for black marketing
कालाबाजारी के लिए हंगामा

By

Published : Sep 16, 2020, 12:17 PM IST

उज्जैन।भारतीय किसान संघ ने जिले की सभी तहसीलों में खाद्य की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था. इसके बाद किसान संघ ने कृषि विभाग के उपसंचालक से भी इस विषय पर बात की थी, जिस पर भारतीय किसान संघ का आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारियों का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने अच्छे से कार्रवाई नहीं की है. विभाग के अधिकारियों का ऐसा रवैया देखते हुए किसान संघ के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद उज्जैन कृषि उपज मंडी में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य की काला बाजारी को देखते हुए बजाज सेल्स कॉरपोरेशन पर छापामार कार्रवाई की.

कालाबाजारी के लिए हंगामा
उज्जैन भारतीय किसान संघ को जानकारी मिली थी कि बजाज सेल्स कॉरपोरेशन के लोग खाद्य स्टॉक की कमी बताकर ज्यादा रेट में किसानों को खाद्य बेच रहे हैं, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय किसान संघ के सदस्य कृषि विभाग के कार्यालय पहुंचे. यहां संघ ने आरोप लगाया कि पहले तो उनसे विभाग ने ठीक से बात नहीं की लेकिन जब बड़े अधिकारियों से बात हुई तो मामले को संज्ञान में लिया गया, इसके बाद अधिकारियों और किसानों ने मौके पर पहुंचकर मंडी में बजाज सेल्स कॉरपोरेशन के खिलाफ कार्रवाई की. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में व्यापारी का स्टॉक चेक किया जाए क्योंकि प्याज का बीज मंडी में व्यापारी चार हजार रुपए किलो बेच रहा है, जबकि 2200 से 2300 रुपए की मार्केट कीमत है. दूसरा यह है कि किसानों के पास खाद्य को लेकर भी शॉर्टेज है. अभी आलू और लहसुन की बुवाई के वक्त किसान को खाद्य की बहुत जरूरत है. ऐसे में बजाज सेल्स कॉरपोरेशन कालाबाजारी कर किसानों को लूट रहा है और खाद्य की 280 रुपए प्रति बोरी किसानों को बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक सुनील सराफ कोरोना पॉजिटिव, चिरायु अस्पताल में भर्ती

भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि किसानों से कहा गया कि सिर्फ 60 बोरी का माल बचा है लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो करीब एक हजार बोरी का माल मौके पर मिला, जिस को संज्ञान में लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बजाज सेल्स कॉरपोरेशन को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details