उज्जैन।भारतीय किसान संघ ने जिले की सभी तहसीलों में खाद्य की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था. इसके बाद किसान संघ ने कृषि विभाग के उपसंचालक से भी इस विषय पर बात की थी, जिस पर भारतीय किसान संघ का आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारियों का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने अच्छे से कार्रवाई नहीं की है. विभाग के अधिकारियों का ऐसा रवैया देखते हुए किसान संघ के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद उज्जैन कृषि उपज मंडी में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य की काला बाजारी को देखते हुए बजाज सेल्स कॉरपोरेशन पर छापामार कार्रवाई की.
भारतीय किसान संघ ने कालाबाजारी को लेकर किया हंगामा, खाद्य विभाग ने सील किया फर्म - कालाबाजारी के लिए हंगामा
उज्जैन में भारतीय किसान संघ की जागरुकता के चलते कृषि विभाग के अधिकारियों ने बजाज सेल्स कॉरपोरेशन पर छापा मारा. फर्म किसानों को कम माल बताकर ज्यादा रेट में बेचने की कालाबाजारी कर रही थी.
कालाबाजारी के लिए हंगामा
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक सुनील सराफ कोरोना पॉजिटिव, चिरायु अस्पताल में भर्ती
भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि किसानों से कहा गया कि सिर्फ 60 बोरी का माल बचा है लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो करीब एक हजार बोरी का माल मौके पर मिला, जिस को संज्ञान में लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बजाज सेल्स कॉरपोरेशन को सील कर दिया है.