उज्जैन। जिला कारपोरेशन एरिया मल्लखंभ संघ समिति उज्जैन एवं खेल युवा कल्याण विभाग की संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय मल्लखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत पूर्व मंत्री व उत्तर से विधायक पारस जैन, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, जिला खेल अधिकारी ओपी अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ है. वहीं समस्त जिले भर से करीब 300 बच्चों ने दो दिवसीय मल्लखंभ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.
दो दिवसीय जिला स्तरीय मल्लखंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ - मल्लखंभ प्रतियोगिता
उज्जैन में दो दिवसीय जिला स्तरीय मल्लखंभ प्रतियोगिता का पूर्व मंत्री पारस जैन ने शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में करीब 300 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.
300 बच्चे ले रहे हिस्सा
दो दिवसीय मल्लखंभ प्रतियोगिता गुरु अखाड़ा व्यामशाला न्यास पर आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले भर से मल्लखंभ खेल की समस्त संस्थाओं के 300 से अधिक बालक बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया है. प्रतियोगिता दो दिनों तक होगी. मल्लखंभ प्रतियोगिता 2 वर्ग सब जूनियर प्रथम बालक, बालिका एवं जूनियर बालक, बालिका आयोजित की जाएगी. 28 फरवरी को सब जूनियर बालक, बालिकाएं एवं सीनियर पुरुष महिला की मल्लखंभ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. मल्लखंभ प्रतियोगिता में जो विजेता होगा, विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जाएगा. द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित योगेश मालवीय ने बताया कि इस तरह से सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, जो बढ़ावा दिया जा रहा है, मल्लखंभ खेल के प्रति वह बेहद प्रशंसनीय है. 4 वर्ग में होने वाले इस आयोजन में करीब 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है. हम इस आयोजन से लोगों को भी प्रेरित करना चाहते हैं कि सरकार का इसमें पूरा समर्थन है.