मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैनः आरक्षण के विरोध में करणी सेना ने सांसद और विधायकों का जलाया पुतला

By

Published : Jul 3, 2020, 2:44 AM IST

उज्जैन की घट्टिया तहसील में करणी सेना ने आरक्षण को नोवी सूची में डालने का विरोध करते हुए उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया और घट्टिया और तराना विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायकों का पुतला जलाया.

In protest against reservation, Karni Sena burnt effigies of MPs and MLAs in ujjain
आरक्षण के विरोध में करणी सेना ने सांसद और विधायकों का किया पुतला दहन

उज्जैन। आरक्षण को नोवी सूची में डालने का विरोध करते हुए करणी सेना ने बीजेपी सांसद और अनिल फिरोजिया और घट्टिया और तराना के विधायक का पुतला जलाया. करणी सेना ने मामले में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.

आरक्षण के विरोध में करणी सेना ने सांसद और विधायकों का किया पुतला दहन

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया की ऐसे जातिवादी नेता पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी और रोड पर उतर कर जातिवादी नेताओं को सबक सिखाएगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार करणी सेना और सपाक्स( (सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था) आरक्षण का विरोध कर रही है. सपाक्स ने आरक्षण को मुद्दा बनाते हुए विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. जबकि अब उपचुनावों में भी आरक्षण का मुद्दा गर्माता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details