उज्जैन। आरक्षण को नोवी सूची में डालने का विरोध करते हुए करणी सेना ने बीजेपी सांसद और अनिल फिरोजिया और घट्टिया और तराना के विधायक का पुतला जलाया. करणी सेना ने मामले में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.
उज्जैनः आरक्षण के विरोध में करणी सेना ने सांसद और विधायकों का जलाया पुतला
उज्जैन की घट्टिया तहसील में करणी सेना ने आरक्षण को नोवी सूची में डालने का विरोध करते हुए उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया और घट्टिया और तराना विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायकों का पुतला जलाया.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया की ऐसे जातिवादी नेता पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी और रोड पर उतर कर जातिवादी नेताओं को सबक सिखाएगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार करणी सेना और सपाक्स( (सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था) आरक्षण का विरोध कर रही है. सपाक्स ने आरक्षण को मुद्दा बनाते हुए विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. जबकि अब उपचुनावों में भी आरक्षण का मुद्दा गर्माता जा रहा है.