उज्जैन। जिले के नागदा जंक्शन में एक आदमी ने अपनी 35 साल की पत्नी सोनिया की साड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मंडी थाना क्षेत्र में के चेतन पुरा में चरित्र शंका के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी के मौत के घाट उतार दिया.
चरित्र शंका को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - उज्जैन में चरित्र शंका को लेकर हत्या
उज्जैन के नागद में एक आदमी ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी की साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामली की जांच में जुट गई है.
चरित्र शंका को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या
दरअसल, आरोपी पति दिलीप उर्फ भैयु आए दिन अपनी पत्नी से चरित्र शंका को लेकर विवाद करता था. जिसकी जानकारी परिवार ने दी है. इसी के चलते कल रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.