मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन : कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार हुआ हाईटेक माधव नगर अस्पताल

By

Published : May 30, 2020, 6:06 PM IST

उज्जैन में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कई दिनों से बन रहे हाईटेक माधव नगर अस्पताल का आज शुभारंभ किया गया. 100 बेड के इस अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है. ताकि कोरोना मरीजों का इलाज यही हो सके.

Hitech Madhav Nagar Hospital inaugurated today
हाईटेक माधव नगर अस्पताल का आज हुआ शुभारंभ

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उज्जैन में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज अच्छे से हो सके इसके लिए आज से हाईटेक माधव नगर अस्पताल शुरू हो गया है, इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार करने के लिए 100 बेड लगाए गए हैं. यह अस्पताल सर्व सुविधा युक्त है. जहां कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा. ताकी जिन मरीजों को पहले इंदौर और आरडी गार्डी भेजा जाता था, अब उन मरीजों का इलाज माधव नगर अस्पताल में ही किया जाएगा.

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार हुआ हाईटेक माधव नगर अस्पताल

उज्जैन शासकीय माधव नगर अस्पताल को डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाने की कवायद पिछले कई दिनों से की जा रही थी. जो आज पूरी हो गई है. सभी उपकरणों के साथ आधुनिक तरीके से इस अस्पताल को बनाया गया है, साथ ही सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम भी लगाया गया है. उज्जैन में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज था. वहीं अब शासकीय माधव नगर अस्पताल को भी अब डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाया गया है.

इस अस्पताल में सोवेट लगाए गए हैं ताकि मरीजों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज या इंदौर भेजने की बजाए यहीं उनका इलाज किया जा सके. अस्पताल का काम कई दिनों से किया जा रहा था जो आज पूरा हो चुका है. जिसके बाद आज से ही अस्पताल को शुरू कर दिया गया है जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि यह काफी खुशी का दिन है, इस अस्पताल में 100 बेड हैं. जहां मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है. सुबह से ही ओपीडी की शुरूआत कर दी गई है. वहीं सरकारी अस्पताल होने के कारण यहां पर सरकारी डॉक्टर और नर्स मौजूद हैं. इसके साथ ही आईएमए की तरफ से 15 ऐसे डॉक्टर उपलब्ध कराए गए हैं. जिनकी ड्यूटी 7 से 8 दिनों के लिए लगाई गई है, जो ऑन कॉल और राउंड कॉल के लिए मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details