उज्जैन। दिल्ली, यूपी समेत अलग-अलग राज्यों से 6 आतंकी पकड़े जाने के बाद देश के कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उज्जैन भी उन शहरों में से एक है. हाईअलर्ट के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सभी बाहर जाने वाले रास्तों लगे बैरियर पर सघन तलाशी के बाद ही लोगों को बाहर आने दिया जा रहा है. बम स्कवॉड की टीम भी लगातार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही है. इधर संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) का इंदौर दौरा तय होने के बाद उज्जैन में सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.
बाबा महाकाल की नगरी होने के चलते उज्जैन में देश-विदेश के श्रद्धालु पहुंचते है. जिसके चलते यहां अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 21 और 22 को संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर दौरे पर आ रहे है. संघ प्रमुख उज्जैन रेलवे स्टेशन से होकर इंदौर पहुंचेंगे, इसलिए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सघन चेकिंग अभियान के तहत उज्जैन रेलवे स्टेशन के अलावा आने वाली ट्रेनों के अंदर जाकर भी चेकिंग की जा रही है.