उज्जैन में बारिश: सितंबर माह में जमकर बरसे बदरा, तेज बारिश के बाद मिली राहत - उज्जैन की सड़कों पर पानी जमा होने लगा
उज्जैन में एक बार फिर मानसून ने दी दस्तक दी. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों को गर्मी से जहां राहत मिली, तो वहीं तेज बारिश के बाद उज्जैन की सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश से मौसम हुआ ठंडा
उज्जैन। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर बारिश ने उज्जैन में दस्तक दी है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. वहीं बारिश ने शहर की फिजाओं में ठंडक घोल दी. जिससे लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है. एक ओर बारिश से मौसम ठंडा हो गया है, तो दूसरी तरफ शहर के कई क्षेत्रों में उज्जैन की सड़कों पर पानी जमा होने लगा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 5:25 PM IST