उज्जैन। थाना इंगोरिया के सुवासा गांव में पोते ने अपनी दादी और काका पर धारदार हथियार से हमला किया. दादी की मौके पर मौत हो गई, वहीं काका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आरोपी मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया है.
पोते ने दादी और काका पर धारदार हथियार से किया हमला, दादी की मौत - ग्राम सुवासा
पोते ने अपनी दादी और काका पर धारदार हथियार से हमला किया. दादी की मौके पर मौत हो गई, वहीं काका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पोते ने दादी और काका पर धारदार हथियार से किया हमला
पोते की मानसिक हालत ठीक नहीं
परिजनों का कहना है कि आरोपी मनमोहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसके चलते उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. परिवारवालों ने बताया कि सुबह मनमोहन को उसके काका खाना देने गए थे, उसी दौरान मनमोहन ने काका पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसे बचाने के लिए दादी बीच में आईं तो मनमोहन ने दादी पर भी हमला कर दिया. जिससे दादी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं काका संतोष शर्मा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.