उज्जैन।नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने मोती नगर के 103 परिवारों से मुलाकात की और मीडिया से बात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ सरकार को अमानवीय सरकार बताते हुए गोपाल भार्गव ने रेत खनन और माफिया राज पर कार्रवाई के नाम पर गरीबों के घर छीनने वाली सरकार कहा.
मोती नगर के 103 परिवारों से मिले गोपाल भार्गव, कमलनाथ सरकार पर लगाए आरोप - मोती नगर निवासी 103 प्रभावित परिवारों
बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उज्जैन पहुंचे और मोती नगर के 103 परिवारों से मुलाकात की और कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रहवासियों की मदद के लिए सबसे पहले उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया आगे आए थे, उसके बाद फिर उज्जैन विधायक भी उनके साथ खड़े दिखाई दिए और रविवार को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार को भी गरीबों का दुख बांटने पहुंचे.
मीडिया से बात करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि शराब की दुकानों का विस्तार किया जाएगा, रेत माफिया भी अपने चरम पर हैं, कमलनाथ की सरकार लोगों को बेघर कर रही है. खासकर बिना वैकल्पिक सुविधा के घर डिस्मेंटल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुआवजा बांटने में कोई भी भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, किसी जाति पूछकर मुहावरा नहीं दिया जाना चाहिए, सभी को एक समान रखना चाहिए.