मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल के दरबार में भक्तों को फ्री मिल रही हर्बल चाय, कोरोना से लड़ने में है कारगर - free herbal tea to devotees

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर की प्रबंधन समिति ने कोरोनाकाल में एक अच्छा फैसला लिया है. अब से मंदिर में आने वाले सभी लोगों को फ्री में हर्बल चाय पिलाई जा रही है. जो कोरोनाकाल में इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करती है.

Free herbal tea
फ्री हर्बल चाय

By

Published : Sep 17, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:15 PM IST

उज्जैन। कोरोनाकाल में उज्जैन के बाबा महाकाल में मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन ने एक खास व्यवस्था की है. अब मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को यहां फ्री में हर्बल चाय पिलायी जाएगी. जो लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करती है. लिहाजा इस चाय को कोरोनाकाल में कारगर माना जा रहा है. यही वजह है कि इसे महाकाल में मंदिर में फ्री में सभी को पिलाया जाएगा.

भक्तों को फ्री मिल रही हर्बल चाय

हर्बल चाय में विटामिन सी, अदरक और अन्य कई हर्बल सामग्री मिली रहती है. यही वजह है कि इस चाय को पीने कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. बाबा महाकाल के मंदिर में हर दिन दूर-दूर से श्रृद्धांलु पहुंचते हैं. लिहाजा भक्तों की थकान मिटाने और उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से मंदिर प्रबंधन ने हर्बल चाय निशुल्क चाय बांटनी शुरु की है. खास बात यह है कि भक्तों को भी हर्बल चाय काफी पसंद आ रही है.

महाकाल मंदिर पहुंचे एक भक्त ने बताया कि उन्हें महाकाल प्रबंध समिति द्वारा बांटी जा रही हर्बल चाय पीकर बहुत अच्छा लगा है. श्रद्धालु ने बताया कि हर्बल चाय पीने से गले में खरास दूर होती है और चाय पीने से थकान मिटती है तो सुकून महसूस होता है. हर्बल टी सेंटर के संचालक विजय ने बताया कि महाकाल प्रबंधक समिति द्वारा हर्बल चाय फ्री में पिलायी जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details