उज्जैन। जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. जिसके चलते भारतीय किसान संघ के जुड़े किसानों ने प्रदर्शन किया. शनिवार को कई किसान इकट्ठा होकर ट्रैक्टर और निजी वाहनों से कोठी पैलेस पहुंचे और धरना प्रदर्शन दिया.
उज्जैन: कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन, ये है मुख्य मांग - Crops of farmers spoiled rainfall
उज्जैन में किसान संघ ने सरकार से मांग की है कि बीते दिनों हुई बारिश में खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए. साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदी गई फसलों का तुरंत भुगतान किया जाए.
अलग-अलग किसान संगठन हर रोज उज्जैन कलेक्टर के पास आकर मुआवजे की गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ के सैकड़ों किसान उज्जैन के कोठी रोड स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां करीब 1 घंटे धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने मांग की है कि फसलों का जल्द से जल्द सर्वे करवाया जाए और रिपोर्ट ग्राम पंचायत स्तर पर चस्पा की जाए. साथ ही नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिया जाए.
सभी बैंकों को निर्देशित किया जाए कि पावती, आधार कार्ड, पटवारी ग्राम सेवक की रिपोर्ट के आधार पर फसल का बीमा किया जाए. वहीं 2019 का बीमा क्लेम और समर्थन मूल्य पर खरीदी की बकाया राशि तत्काल दी जाए. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा.