मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Crime News: मैजिक वाहनों में तोड़फोड़, हफ्तावसूली का आरोप, 2 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2023, 6:14 PM IST

उज्जैन में राह चलती गाड़ियों को बेखौफ बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामले सामने आया है. वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि बदमाश हफ्तावसूली करते हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Extortion In Ujjain
उज्जैन में मैजिक वाहनों में तोड़फोड़ का मामला

उज्जैन में मैजिक वाहनों में तोड़फोड़ का मामला

उज्जैन।उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. हफ्तावसूली के चलते आधा दर्जन से अधिक मैजिक वाहनों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की है. सभी वाहन चालक अपने वाहन लेकर माधव नगर थाने शिकायत दर्ज करने पहुंचे और कहा कि आए दिन हफ्तावसूली और रंगदारी की मांग की जा रही है. बदमाशों को हफ्ता नहीं देने पर गाड़ी में तोड़फोड़ करते हैं. माधव नगर थाना पुलिस ने वाहन मालिकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बदमाशों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई: वहीं वाहन चालकों का आरोप है कि बदमाश अक्षय व लच्छु आए दिन हफ्तावसूली के नाम पर डराते और धमकाते हैं. पैसा नहीं देने पर मारपीट करते हैं और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हैं. 8 वाहनों के कांच फोड़े हैं. हालांकि पूरे मामले में थाना माधव नगर प्रभारी मनीष लोधा का कहना है कि "गाड़ी में सब्जी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ है. अपराधियों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. तोड़फोड़ व अन्य कई कड़ी धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय पेश करेंगे.

Also Read: ये खबरें बी पढ़ें...

वसूली से ड्राइवर भयभीत: उज्जैन के ड्राइवर दिलीप राठौर ने बताया कि घटना शहर के मक्सी रोड की है. आये दिन लच्छु व अक्षय नामक बदमाश हफ्तावसूली की मांग करते हैं. नहीं देने पर मारपीट करते हैं और नशे की हालत में उत्पात मचाते हैं. कुल 8 गाड़ियों के कांच इन दोनों ने मिलकर फोड़े हैं." वहीं, वाहन मालिक ताराचंद्र मालवीय ने बताया कि "उनकी गाड़ी राजेश चलाता है. ड्राइवर कहां से पैसे देगा. ये बदमाश आये दिन ये हमारे ड्राइवरों को धमकाते हैं. ये बदमाश हर रोज इन्हें परेशान करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details