मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर में कोरोना का असर, भस्म आरती में श्रद्धालुओं की नो एंट्री

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 31 मार्च तक प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्म आरती में आम और वीआईपी श्रद्धालु का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

By

Published : Mar 16, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 9:42 PM IST

Entrance of devotees closed in Baba Mahakal's Bhasma Aarti
बाबा महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद

उज्जैन। कोरोना वायरस का असर अब देवस्थानों पर भी नजर आने लगा है. देश में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया. बाबा महाकाल की प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्मआरती में 31 मार्च तक आम और वीआईपी श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है.

बाबा महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद

दरअसल महाकाल मंदिर समिति सहित मंदिर के पंडे पुजारियों ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च तक अल सुबह होने वाली भस्मारती में आम और वीआईपी श्रद्धालु का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. महाकाल मंदिर में होने वाली भस्मारती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं की होती है.

इसके अलावा गर्भगृह में सामान्य दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं. आरती में केवल पुजारीगण ही मौजूद रहेंगे, मतलब भस्म आरती में सिर्फ पंडे पुजारी रहेंगे. कोई भी भक्त मंदिर में नहीं जा सकेगा. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए मंदिर समिति ने निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते महाकाल मंदिर में साफ-सफाई व्यवस्था और दुरुस्त कर दी है. जहां मंदिर परिसर की दिन में दो बार धुलाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details