मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन :  कुत्तों के हमले में मोर की मौत - उज्जैन न्यूज

दाना चुग रहे मोर पर अचानक कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे मोर गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में उसकी मौत हो गई.

dog attacked on national bird peacock
राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तें का हमला

By

Published : Feb 8, 2021, 1:36 PM IST

उज्जैन।भारत के राष्ट्रीय पक्षी के नाम से पहचाने जाने वाले मोर पर कुत्तों ने हमला कर दिया. मोर संरक्षण संस्थान के लोग घायल पक्षी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक पक्षी की मौत हो चुकी थी.

मोर संरक्षण संस्थान द्वारा बीते कई सालों से राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. दरअसल, दो कुत्तों ने दाना चुग रहे मोर के ऊपर अचानक हमला बोल दिया. घटना के बाद घायल मोर की सूचना ग्रामीणों ने मोर संरक्षण संस्थान को दी . घायल मोर का प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मोर की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details