उज्जैन।महिदपुर नगर के डॉक्टर अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं देकर मिसाल पेश कर रहे हैं. इसी मुहिम में जुड़े हैं डॉ आदित्य गोपाल राठी निवासी असाडी गली महिदपुर जो कि वर्तमान में उज्जैन में चिकित्सीय सेवाएं दे रहे हैं.
उज्जैन : महिदपुर के डॉक्टर आदित्य गोपाल कोरोना वॉरियर्स बनकर दे रहे सेवाएं - असाडी गली महिदपुर
उज्जैन। महिदपुर नगर के डॉक्टर अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं देकर मिसाल पेश कर रहे हैं. इसी मुहिम में जुड़े हैं डॉ आदित्य गोपाल राठी जो कि वर्तमान में उज्जैन में चिकित्सीय सेवाएं दे रहे हैं.
डॉ आदित्य अपनी जॉइनिंग के तत्काल बाद से कोरोना संक्रमण के इस दौर में उज्जैन में सतत अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आदित्य की नियुक्ति एमबीबीएस के रूप में एनएससीबी मेडिकल कॉलेज में हुई थी. उन्होंने 9 मई को ज्वाइन किया था. परिवार से दूर रहकर अपनी पहली ड्यूटी 20 मई से उज्जैन में कोरोना योद्धा के रूप में देकर मिसाल पेश की है. नगर के बेटे की हिम्मत और हौसले की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
डॉ आदित्य राठी उज्जैन में एसडीएम जगदीश मेहरा के निर्देशन में सैंपलिंग टीम में कार्यरत हैं. उज्जैन शहर के वार्ड 3, 4, 5, 6 सहित कई वार्ड की जिम्मेदारी जगदीश मेहरा के ऊपर है. जो भी सर्वे टीम और रेपिड टीम इन वार्डो के सैम्पल लेने को भेजते हैं दिनभर वो लिस्ट बनाकर सैंपलिंग कार्य की जवाबदारी का निर्वहन कर रहे हैं. 3 लोगों की टीम है जिसमें आदित्य, एक नर्स और एक टेक्नीशियन है.