मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अघोरी से 21 लाख रुपए की ठगी, बाबा ने ठग को श्मशान में बनाया बंधक, सीएम योगी के दखल से हुआ मुक्त

यूपी के गाजियाबाद के एक भक्त ने चक्रतीर्थ श्मशान में रहने वाले अघोरी से 1 करोड़ का लालच देकर 21 लाख रुपए की ठगी की. अघोरी बाबा बमबम नाथ ने भक्त को श्मशान में बंदी बना लिया. ठग की पत्नी ने सीएम योगी से इस बात की शिकायत की जिसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपी भक्त को मुक्त करवाया.

Aghori cheated of Rs 21 lakh
अघोरी से 21 लाख रुपए की ठगी

By

Published : Aug 6, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 6:26 PM IST

उज्जैन।श्मशान में रहने वाले बाबा बमबम नाथ अघोरी से यूपी के गाजियाबाद से आए उनके ही भक्त ने 21 लाख रुपए ठग लिए. भक्त ने अघोरी को एक करोड़ रुपए का लालच दिया था. बाबा ने भक्त की लालच में आकर उसे 21 लाख रुपए दे दिए. पैसे लेकर भक्त गायब हो गया. गुरु पूर्णिमा पर भक्त बाबा से मिलने आया, तो बाबा ने भक्त को श्मशान में बंदी बना लिया. आरोपी भक्त की पत्नी ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ से गुहार लगाई तो यूपी पुलिस बंधक बने भक्त को छुड़ाकर गाजियाबाद ले गई.

प्री टेक्स के रुप में लिए 21 लाख रुपए

दरअसल चक्रतीर्थ श्मशान में रहने वाले बाबा बमबम नाथ के गाजियाबाद निवासी शिष्य अनुज प्रकाश ने बाबा को बताया था कि वो अमेरिका के टेक्सास में रहकर फेसबुक कंपनी में काम करता है. अमेरिका के भक्त बाबा को एक करोड़ रुपए दान करना चाहते है. यह कहकर भक्त ने बाबा से एक करोड़ के प्री टेक्स के रुप में 21 लाख जमा करने का कहा.

बाबा ने इंदौर निवासी अपने व्यवस्थापक धीरज से अनुज को मिलवाया. अनुज ने 7 जुलाई को धीरज को गाजियाबाद बुलाया और आश्रम के लिए एक जमीन भी दिखाई. जिसके बाद धीरज ने अनुज के खाते में 21 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. पैसे लेकर अनुज अमरीका जाने के कहकर गायब हो गया. गुरु पूर्णिमा के दिन फिर से अनुज उज्जैन पंहुचा. बाबा को अनुज द्वारा की गई ठगी का पता चल गया. उज्जैन आने पर बाबा ने अनुज को श्मशान में बंदी बनाकर रख लिया.

यूपी के सीएम तक पहुंची शिकायत

भक्त अनुज की पत्नी ने सीएम योगी से पति के गायब होने की शिकायत गाजियबाद पुलिस और सीएम हेल्प लाइन में की. अनुज की पत्नी ने पुलिस को 21 लाख रुपए की ठगी के बारे में कुछ नहीं बताया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने 11 दिन बाद अनुज को उज्जैन के श्मशान से खोज निकाला. गुरुवार को यूपी पुलिस ने उज्जैन पहुंचकर अनुज को बाबा के बंधन से छुड़ाकर अपने साथ गाजियाबाद ले गए.

बाबा ने नहीं की शिकायत

जीवाजी गंज थाने के टीआई गगन बादल ने बताया कि फिलहाल अनुज को यूपी पुलिस अपने साथ ले गई है. बाबा की ओर से कोई भी शिकायत नहीं मिली है.

भक्त बनकर की ठगी- बाबा

बाबा बमबम नाथ ने कहा कि शिष्य बनकर अनुज ने भरोसा जीता और 21 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए. जब बैंक में पंहुचा तो पता चला की ठगी हुई है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details