मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सायरन बजाकर रोको-टोको अभियान की शुरुआत, मास्क लगाने की अपील - मास्क

सीएम शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर जिले में 11 बजते ही सायरन बजाकर मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की.

roko-Toko campaign begins
रोको-टोको अभियान की शुरुआत

By

Published : Mar 25, 2021, 4:25 PM IST

उज्जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर जिले में 11 बजते ही सायरन बजाकर मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया जा रहा है. जिले के आला अधिकारियों ने बाबा महाकाल के आंगन को चुना. पंडित, पुजारी और मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को एकत्रित कर शिखर के सामने पंक्ति में खड़ा किया. इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी खड़े होकर मास्क पहनने का शपथ लिया.

रोको-टोको अभियान की शुरुआत

महाकाल मंदिर बेहद खास

12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर अपने आप में खास है, क्योंकि यहां देशभर के श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करते हैं. अधिकारियों ने अब महाकाल मंदिर में रोको-टोको अभियान की शुरुआत की और 11 बजते ही सायरन बजने के साथ मास्क पहनने का संकल्प भी लिया. संभागयुक्त संदीप यादव, कलेक्टर आशीष सिंह,आईजी योगेश देशमुख, एसपी सत्यम कुमार शुक्ल, सहित आला अधिकारियों ने शपथ के बाद भारत आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनने का आग्रह किया.

रोको-टोको अभियान की शुरुआत

'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा' गृह मंत्री ने बनाए सोशल डिस्टेंस के गोले

उज्जैन के कई जगहों पर बजा सायरन

इस अभियान के तहत उज्जैन के मुख्य चौराहे टावर चौक पर सायरन बजते ही महाकाल मंदिर में मौजूद आम श्रद्धालुओं ने भी शपथ ली. वहीं, अधिकारी मास्क बांटते नजर आए. अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर है. हम सबको सुरक्षा से रहना होगा. इसीलिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details