उज्जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर जिले में 11 बजते ही सायरन बजाकर मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया जा रहा है. जिले के आला अधिकारियों ने बाबा महाकाल के आंगन को चुना. पंडित, पुजारी और मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को एकत्रित कर शिखर के सामने पंक्ति में खड़ा किया. इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी खड़े होकर मास्क पहनने का शपथ लिया.
महाकाल मंदिर बेहद खास
12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर अपने आप में खास है, क्योंकि यहां देशभर के श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करते हैं. अधिकारियों ने अब महाकाल मंदिर में रोको-टोको अभियान की शुरुआत की और 11 बजते ही सायरन बजने के साथ मास्क पहनने का संकल्प भी लिया. संभागयुक्त संदीप यादव, कलेक्टर आशीष सिंह,आईजी योगेश देशमुख, एसपी सत्यम कुमार शुक्ल, सहित आला अधिकारियों ने शपथ के बाद भारत आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनने का आग्रह किया.