उज्जैन। देश भर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर आज कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है. इसी के मद्देनजर कांग्रेसी केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए खुले प्रतिष्ठानों को बंद कराने निकल पड़े. कहीं हाथ जोड़कर दुकान बंद करवाना पड़ा, तो वहीं एक दुकान को 1000 रुपये देकर बंद करवाया गया.
1000 रुपये देकर बंद करानी पड़ी दुकान
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर आज बंद करने निकले कांग्रेसियों ने कई दुकानों को तो बंद करा दिया, लेकिन जब ढाबा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट को बंद कराने गए कार्यकर्ताओं को रेस्टोरेंट मालिक ने मना कर दिया. होटल मालिका का कहना है कि मेरी रोज 1000 रुपये की कमाई होती है. अगर मैं दुकान बंद कर दूंगा, तो पैसे कहां से लाऊंगा, पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने 1000 रुपये नगद देकर दुकान बंद करवाई.
भांग की दुकान में रखा पानी फेंका
शहर के कई इलाकों में कांग्रेसी बंद कराने के लिए निकले. इसी दौरान फ्रीगंज क्षेत्र के कई रेस्टोरेंट, कोयला फाटक चौराहे पर स्थित होटल सहित दूध डेयरी को बंद कराया गया. वहीं गोपाल मंदिर क्षेत्र की एक भांग की दुकान पर कांग्रेसियों ने रखे पानी को फेंक दिया.
MP बंद: व्यापारी को पैसे देकर कांग्रेसियों ने बंद कराया होटल
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के मद्देनजर आज उज्जैन जिले में कांग्रेसियों ने खुली दुकानों को जबरन बंद करवाया. वहीं एक दुकान को 1000 रुपये देकर बंद करवाया गया.
CM को साइकिल भेंट करेगी कांग्रेस, महंगाई के विरोध में कल प्रदेश बंद
इसके अलावा बस स्टैंड पर बसों को खाली कराया गया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई, पर कांग्रेसी नहीं मानें. लगातार बसों और टैक्सियों को खाली कराने में लगे रहे. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
बंद करने पहुंचे कांग्रेसियों ने दुकान जबरन बनकर कराई. इसी दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.