मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन कलेक्टर ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, अलाव जलाने के दिए आदेश

By

Published : Dec 16, 2019, 12:20 PM IST

कलेक्टर शशांक मिश्र ने उज्जैन में रैन बसेरे का निरीक्षण किया. अव्यवस्थाओं और गंदगी को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई, साथ ही ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने के आदेश दिए हैं.

collector-inspects-rain-shelter-in-ujjain
उज्जैन कलेक्टर ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण

उज्जैन। कलेक्टर शशांक मिश्रा ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया, इस दौरान गंदगी और अव्यवस्था देख उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई. कलेक्टर ने रैन बसेरे में फोल्डिंग पलंग और देख कर नाराजगी जताई. उन्होंने ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने के भी निर्देश दिए हैं.

उज्जैन कलेक्टर ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण

कलेक्टर शशांक मिश्र ने रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों के लिए बिस्तर और दूसरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे में रुकने वाले लोगों से पूछताछ कर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. मिश्र ने आधार कार्ड व दूसरे पहचान पत्र की पड़ताल करने के भी निर्देश दिए हैं.

साथ ही कहा कि रैन बसेरों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. कलेक्टर मिश्र ने नगर निगम को कई स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने के भी आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details