उज्जैन। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जिले में शुरू हो गई है. खरीदी केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन और बड़नगर के विभिन्न केन्द्रों पर जाकर किया. उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर किसानों से चर्चा की और खरीदे जा रही गेहूं की गुणवत्ता को लेकर खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी केन्द्रों पर जमीन पर बोरी की थप्पी लगाने के पहले मोटी प्लास्टिक की शीट बिछाने के लिए कहा है.
'तिरपाल की फोटो 31 मार्च तक उन्हें भिजवाएं'
कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता को निर्देशित किया है कि मोटी प्लास्टिक की तिरपाल के स्पेसिफिकेशन सभी खरीदी केन्द्रों में भेजकर प्लास्टिक की तिरपाल खरीदी जाए और खरीदी गई तिरपाल की फोटो 31 मार्च तक उन्हें भिजवाए. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता, वेयर हाऊस के जिला प्रबंधक श्री मनीष वर्मा, नान के जिला प्रबंधक श्री योगेश सिंह मौजूद रहे.