उज्जैन। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड की मार से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है. वहीं कोहरे की सफेद चादर ने रास्ते में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ी रेंगती हुई नजर आई.
उज्जैन में नहीं थम रही कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें - Cold cover is not stopping in Ujjain
प्रदेश सहित उज्जैन में ठंड के चलते आम लोग बेहाल हैं और लगातार बारिश के कारण प्रदेश में कई हिस्सों में कोहरे से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
उज्जैन में नहीं थम रहा ठंड का ढंक
उज्जैन के तापमान में लगातार गिरावट जारी है और ठंडी हवाओं के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश के कारण नमी से उज्जैन शहर में कोहरा छाया हुआ है. पिछले 2 दिनों से लगातार कोहरा शहर में हो रहा है लेकिन आज कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही, जिसके कारण शहर के अलग-अलग मार्गों पर चलने वाली गाड़ियां रेंगती दिखाई दी.
वहीं रेलवे और ब्रिज पर भी घना कोहरा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.