उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर के दरबार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फ़िरोजिया व अन्य कार्यकर्ता थे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. उन्होंने करीब एक घंटे बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.इस दौरान नंदी हॉल में दो LED लगाई गई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी केदार धाम से लाइव पूजन अभिषेक करते नजर आये.
महाकाल के दर पर सीएम शिवराज
दीपावली के दूसरे दिन पड़वा पर महाकाल मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. ऐसे में जिला अधिकारियों, मंदिर समिति और जनप्रतिनिधि द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना आये, दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. वहीं सीएम ने पूजन अभिषेक से पहले मंदिर के प्रवर्चन हॉल में संत समाज का सम्मान कर उन्हें संबोधित किया. तत्पश्चात नंदी हॉल में 22 पुरोहित, 16 पुजारी 11 बटुक के माध्यम से पूजन करवाया गया, जो करीब घंटे भर चली. संतों के सम्मान के दौरान सीएम ने आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर खास घोषणा की. उन्होंने कहा कि उज्जैन को इस तरह सजाया जाएगा कि आने वाले समय तक याद रखा जाएगा.