मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्क में खेलते बच्चे की हुई थी मौत, लोगों ने इंसाफ के लिए निकाला कैंडल मार्च - बेंच गिरने से बच्चे की मौत

पार्क में खेलने गए बच्चे की मौत से नाराज शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकाला और प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की.

मासूम की मौैत पर नाराज लोगों ने शहर में निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Jun 2, 2019, 10:58 AM IST

उज्जैन। दशहरा मैदान के पार्क में हुए हादसे में एक मासूम की मौत को लेकर लोगों में गुस्सा है. एक हफ्ते बाद रहवासियों ने कैंडल मार्च निकाला और नगर निगम कमिश्नर के बंगले का घेराव किया और कैंडल मार्च निकाला.

मासूम की मौैत पर नाराज लोगों ने शहर में निकाला कैंडल मार्च

एक हफ्ते पहले दशहरा मैदान में 10 साल के मासूम आकाश की खेलते समय दर्दनाक मौत हो गई थी. दरअसल आकाश अपनी बहनों के साथ नगर निगम के पार्क में खेलने आया था. इसी दौरान पार्क में खेलते समय मासूम के ऊपर बेंच गिर गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.

हादसे में हुई आकाश की मौत के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने नगर निगम कमिश्नर के बंगले का घेराव किया. आकाश के पिता ने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं नगर निगम उपायुक्त ने बताया कि पार्क के माली और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details