उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में शनिवार को बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का दूसरा और आखिरी दिन है. दो दिवसीय शिविर में प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं के अलावा कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए हैं. शनिवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.
बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का समापन कौन हुए समपान समारोह में शामिल
उज्जैन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश से लेकर केंद्र के मंत्री शामिल रहे. इस दौरान सबने अपनी-अपनी विचारधाराओं से मध्य प्रदेश के विधायक और मंत्रियों को विचारधारा का पाठ पढ़ाया.
समापन सत्र में मंच पर ये मौजूद रहे-
- सीएम शिवराज सिंह चौहान
- बीजेपी (संगठन) प्रदेश महामंत्री सुहास भगत
- केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
- बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य
- संगठन महामंत्री शिव प्रकाश
- मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव
- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
ये भी पढ़ेंःमहाकाल की नगरी में 'महामंथन' का आज दूसरा दिन, कई दिग्गज मौजूद
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल की नगरी के साथ-साथ उज्जैन श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली भी मानी जाती है, क्योंकि यहां पर भगवान श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा ने शिक्षा अर्जित की थी और गुरु ज्ञान अर्जित किया था. इस उद्देश्य के साथ बीजेपी ने भी बाबा महाकाल की नगरी और श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली को चुना. 12 और 13 फरवरी को बीजेपी के विधायक और मंत्रियों की रीति-नीति का ज्ञान अर्जित कराने के लिए उज्जैन में पाठशाला लगाई गई. पाठशाला लगाने का उद्देश्य यह था कि जनता के बीच में जाकर मंत्री और विधायकों को अपनी सेवा किसे देना है, कैसे पार्टी की विचारधारा से रूबरू कराना है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने संबोधन में बताया.